एमकेवीएन स्कूल में धूमधाम से मनाया गया राष्ट्रीय गणित दिवस
कोटद्वार। एमकेवीएन सीनियर सेकेण्डरी में राष्ट्रीय गणित दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की शिक्षा निदेशिक श्रीमती सिन्धु कोठरी एवं विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती आरती कण्डवाल तथा उपप्रधानाचार्या श्रीमती रेखा देवी ने किया। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकों के द्वारा केक काटकर भारत के महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन के जन्म दिवस को मनाया गया। विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने अपनें गणित के मॉडल की प्रदर्श्ानी से लोगो को गणित के रोचक फॉर्मूलों को दिखाकर गणित विषय की ओर आकर्षित किया। गणित एक ऐसा विषय है, जो बच्चों की समझ से बाहर होता हैं कुछ बच्चे तो गणित विषय में तेज होते हैं, किन्तु कुछ को तो एक सवाल हल करने में पसीने छूट जाते हैं। गणित को रोचक बनाने एवं बच्चों में इसके डर को दूर करने के लिए हर वर्ष राष्ट्रीय गणित दिवस को मनाया जाता है।
इस अवसर पर कक्षा-8 के विद्यार्थियों के द्वारा बनाया गया ट्रिग्नोमैट्री पार्क सर्वश्रेष्ठ मॉडल चुना गया। वहीं प्राइमरी विंग से मल्टीप्लिकेशन क्ैलकुलेटर मॉडल, तथा सीनियर विंग से इंटरसेक्शन ऑफ सैट को भी सभी के द्वारा सराहा गया। वहीं डिविजन मशीन, पाइथोगोरस थ्योरम, रेशनल नम्बर सिटी, टाइप्स ऑफ एंगल, प्रोबेबिलिटी तथा बेसिक प्रोपॉर्शनलिटी थ्योरम मॉडल आदि मॉडल भी छात्र-छात्राओं के द्वारा प्रर्दशित किये गये।
इस अवसर पर अपने उद्धबोधन में श्रीमती सिन्धु कोठारी जी ने छात्र-छात्राओं को बताया कि भारत में हर साल 22 दिसम्बर का दिन राष्ट्रीय गणित दिवस के तौर पर मनाया जाता है। यह दिन भारत के महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन को समर्पित है जिनका जन्म 22 दिसम्बर 1887 को तमिलनाडु के ब्राह्मण अयंगर परिवार में हुआ था। श्रीनिवास रामानुजन ने केवल 12 वर्ष की छोटी सी उम्र में ही त्रिकोणमिति में महारत हासिल कर ली थी, उन्होंने कई प्रमेय विकसित की कई फॉर्मूले बनाये, उनके इस प्रकार के अद्भुत कार्यों से दुनिया भर के गणितज्ञ हैरान रह गये थे। मात्र 33 वर्ष की आयु में अपने अद्भुत और विलक्षण ज्ञान से गणित के क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण योगदान दिए जिसके कारण उन्हें पूरे विश्व में एक महान गणितज्ञ के रूप में पहचान दिलाई। इस दिन को मनाने का मुख्य उद्देश्य बच्चों में गणित के महत्व को लेकर जागरूकता बढ़ाना है। छात्रों को गणित के क्षेत्र में शोध के लिए प्रेरित किया जाता है।
इस कार्यक्रम कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के गणित के शिक्षकों संजय कुमार जोशी, अमृता रावत, आकांक्षा अधिकारी, सुषमा नेगी व अंजू रावत ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस अवसर पर विद्यालय की श्रीमती पुष्पा केष्टवाल, नितिश कुमार, राजेन्द्र कुमार, पूनम रावत, आदि शिक्षक-शिक्षिकाएं व छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।