उत्तराखंड क्रांति दल की केंद्रीय कार्यकारिणी भंग
कोटद्वार। उत्तराखंड क्रांति दल(कपरवाण) की शिब्बू नगर कार्यालय में संपन्न हुई बैठक में केंद्रीय अध्यक्ष डॉ0 शक्तिशैल कपरवाण ने पार्टी की केंद्रीय कार्यकारिणी को भंग करने की घोषणा की तथा कहा कि केन्द्रीय कार्यकारिणी का शीघ्र पुनर्गठन होगा। डॉ0 कपरवाण ने बैठक में कहा कि ग्रास रूट एक्शन प्लान को कार्यान्वित करने की दृष्टि से और संगठन को मजबूत करने हेतु केंद्रीय कार्यकारिणी को भंग कर दिया गया है।
डॉ शक्तिशैल कपरवाण ने कहा कि, देहरादून में आयोजित होने वाली मूल निवासी रैली को उत्तराखंड क्रांति दल का पूर्ण समर्थन है ।क्योंकि मूल निवास 1950 को लागू करने, भू कानून का निर्माण, जल जंगल जमीन में जनता के अधिकारों को सुनिश्चित करना, क्षेत्रफल के हिसाब से विधानसभा क्षेत्रों का परिसीमन, पलायन रोकने के लिए जैसे महत्वपूर्ण मांगें उत्तराखंड क्रांति दल की पूर्व में रही हैं। उत्तराखंड क्रांति दल इन मांगों के पूर्ण करने के लिए भविष्य में भी संघर्ष करेगा।
बैठक में उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय कार्यकारिणी सदस्यों में जग दीपक सिंह रावत , सत्य प्रकाश भारद्वाज,श्रीबिलास गौड़, दीपक कुकरेती ,श्रवन सिंह रावत, पुष्कर सिंह रावत, रमेश चंद्र कोठारी सर्वेंद्र काला, भारत मोहन काला, विनोद चौधरी मेहरबान सिंह रावत, प्रभाकर ध्यानी आदि बैठक में शामिल थे।