विद्यालय में अबेकस प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
कोटद्वार। विकासखंड जयहरीखाल के प्राथमिक विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के मध्य अबेकस प्रतियोगिता का आयोजन राजीव गांधी अभिनव आवासीय विद्यालय जयहरीखाल के सभागार में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित करके खंड शिक्षा अधिकारी अमित चंद द्वारा किया गया। कार्यक्रम के निर्णायक मंडल में राजेश उनियाल, राजीव थपलियाल तथा सतीश खिर्षवाल थे। समस्त कार्यक्रम प्रभारी बी आर सी मोहन सिंह गुसाईं की देखरेख में संपन्न हुए। सभी प्रतिभाग करने वाले विद्यार्थियों के लिए तीन राउंड तक चली इस अबेकस प्रतियोगिता में सर्वाधिक 120 अंक प्राप्त करते हुए कु0 सरस्वती राजकीय प्राथमिक विद्यालय पडेरगाँव ने प्रथम, मयंक कंडारी राजकीय प्राथमिक विद्यालय जलेथा ने 102 अंक प्राप्त करके द्वितीय तथा कु0 पावनी राजकीय प्राथमिक विद्यालय मेरुड़ा ने 83 अंक व कु0 प्रीति नेगी राजकीय प्राथमिक विद्यालय कफलडी ने भी 83 अंक प्राप्त कर संयुक्त रूप से प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अबेकस प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों से आए कुल 12 छात्र-छात्राओं ने अपने मार्गदर्शक शिक्षक/शिक्षिकाओं श्रीमती नेहा मोहन, स्नेहा, रूबी, मुक्ता रावत, सरोजनी रावत, जगदीश राठी, अरुण मैंदोला, दीपक नेगी, गुमान सिंह चौहान के मार्गदर्शन में प्रतिभाग किया। आज की अबेकस प्रतियोगिता में प्रथम दो स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों का चयन 22 दिसंबर 2023 को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान चड़ीगांव में होने वाली जनपद स्तरीय अबेकस प्रतियोगिता हेतु किया गया है। कार्यक्रम के अंत में विजयी प्रतिभागियों को प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय पुरस्कार प्रदान किये गये। अपने संबोधन में खंड शिक्षा अधिकारी ने सभी विद्यार्थियों को अपने मार्गदर्शक शिक्षकों तथा शिक्षिकाओं के साथ प्रतिभाग करने के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी