डू समथिंग सोसाइटी ने मनाई डॉ0 पीताम्बर दत्त बड़थ्वाल की 123वीं जयन्ती

Spread the love

साहित्यकार डॉ0 वेद प्रकाश माहेश्वरी नवाजे गये पू0 गोदावरी-देवी प्रसाद कोठारी स्मृति सम्मान से
कांटद्वार। डू समथिंग सोसाइटी, कण्वनगरी-कोटद्वार व साहित्याचंल के संयुक्त तत्वावधान में हिन्दी के प्रथम डी0 लिट् डॉ0 पीतम्बर दत्त बडथ्वाल की 123वीं जयन्ती धूमधाम से मनाया गयी। एमकेवीएन इंटरनेशनल स्कूल के सभागार में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि, राजकीय महाविद्यालय कण्वघाटी के प्राचार्य डॉ0 वी0 के0 अग्रवाल, प्रकाश चन्द्र कोठारी, चन्द्र प्रकाश नैथानी, चक्रधर शर्मा ‘कमलेश’ व कै0 डी0 पी0 बलूनी द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित एवं पुष्प अर्पित कर किया गया। इस अवसर पर रामकाव्य तथा भरतकाव्य जैसी श्रेष्ठ रचनाऐं लिखने वाले साहित्यकार डॉ0 वेद प्रकाश माहेश्वरी ‘शैवाल’ को डू समथिंग सोसाइटी द्वारा सप्तम पूज्य गोदावरी-देवी प्रसाद कोठारी स्मृति सम्मान से नवाजा गया। इस अवसर पर साहित्यकार डॉ0 वेद प्रकाश माहेश्वरी ने संस्था का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन मयंक प्रकाश कोठारी ‘भारतीय’ तथा शशिभूषण अमोली ने किया।
इस अवसर पर डॉ0 नन्दकिशोर ढौंडियाल ‘अरूण’, शिव प्रकाश कुकरेती, विजय लखेड़ा, शूरवीर खेतवाल, श्रीमती सिन्धु कोठारी, रिपुदमन बिष्ट, शंकर दत्त गौड़, इन्द्रमणि देवरानी, रामकृपा बुड़ाकोटी, सुरेन्द्र लाल आर्य, जगदीश भारद्वाज, चित्रमणी देवलियाल, वीना बलूनी, कै0 सतीश ध्यानी, चन्द्रमोहन बड़थ्वाल, के0एस0 चौहान, राजेन्द्र प्रसाद पन्त, ऊषा बिडला, अनुसूया प्रसाद डंगवाल, जय भारत असवाल, चन्द्रमणि देवरानी, डॉ0 मनोरमा ढौंडियाल, मालती नेगी, रेखा नेगी, अजय पाल सिंह रावत, दीपक कुकरेती आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *