ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में स्थानीय युवा उद्यमियों की उपेक्षा से उत्तराखंड क्रांति दल नाराज
कोटद्वार। उत्तराखंड क्रांति दल के कोटद्वार स्थित कार्यालय में बैठक आयोजित कर देहरादून में संपन्न हुए ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 के एजेंडे में उत्तराखंड के युवा उद्योगपतियों और उद्योग व्यवसाय में कैरियर बनाने के लिए प्रतीक्षारत युवाओं को स्थान न देकर उत्तराखंड क्रांति दल ने सरकार से नाराज़गी व्यक्त की है ।
बैठक में यूकेडी के अध्यक्ष डॉ शक्तिशैल कपरवाण ने कहा कि उत्तराखंड के युवाओं में अब एक नई जागृति आई है और वे निजी व्यवसाय व उद्योगों की ओर आगे बढ़ना चाहते हैं। परंतु केंद्र और राज्य सरकार द्वारा अपेक्षित प्रशिक्षण, संसाधन और इंफ्रास्ट्रक्चर, बैंकिंग सुविधा ,सब्सिडी का उचित प्रबंध नहीं किया जा रहा है । उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद थी कि देहरादून में होने वाले उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 में स्थानीय युवा उद्यमियों या उद्यम के लिए प्रतीक्षारत युवाओं को अवसर मिलेगा, परंतु समिट की रिपोर्ट का अध्ययन करने से पता चलता है कि बहुत बड़े उद्योगपतियों को पहाड़ सौंपा जा रहा है जो पहाड़ वासियों के लिए अच्छा नहीं है।यूकेडी अध्यक्ष डॉक्टर शक्तिशैल कपरवाण ने कहा कि उनका स्पष्ट मानना है कि अब बाहरी उद्योगपतियों के बजाय उत्तराखंड के स्थानीय युवा उद्योगपतियों को व उद्योग लगाने के लिए आकर्षित युवाओं को अवसर दिया जाना चाहिए तथा उन्हें विभिन्न सेक्टरों में छोटे-छोटे उद्योगों की स्थापना में सहयोग दिये जाने की जरूरत है। छोटे उद्योगों की स्थापना से उत्तराखंड के युवाओं में उद्योगपति होने का आत्मबल बढ़ेगा, रोजगार अधिक मिलेगा तथा स्थानीय मार्केट डेवलपमेंट होगा और पलायन रुकेगा ।
डॉ कपरवाण ने केंद्र सरकार और राज्य सरकार से मांग की कि इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी पार्क पहाड़ी क्षेत्र उत्तराखंड में स्थापित किए जाने चाहिए ,ऐसे उद्योगों में ढुलान चार्ज बहुत कम आता है, केवल सरकार इसमें इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट करें। यही स्थानीय प्रतिभावान युवाओं को रोजगार देने और पलायन को रोकने का सबसे अच्छा मार्ग है ।।
केंद्रीय उपाध्यक्ष जगदीपक सिंह रावत ने कहा कि कोटद्वार चिल्लरखाल- लालढांग- देहरादून नेशनल हाईवे का निर्माण शीघ्र होना चाहिए ताकि कोटद्वार में स्थापित ग्रोथ सेंटर का डेवलपमेंट व विस्तार हो सके और स्थानीय बेरोजगारों को उसमें रोजगार मिल सके।
इस अवसर पर केंद्रीय महामंत्री सत्य प्रकाश भारद्वाज ने कहा कि राज्य सरकार मोटर नगर कोटद्वार के विवाद को शीघ्र हल करे और मोटर नगर में बस टर्मिनल के अलावा मार्केट डेवलप करे।
बैठक में विचार व्यक्त करने वालों में बौद्धिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष प्रवेश चन्द्र नवानी, दीपक कुकरेती ,रमेश कोठारी, महानगर अध्यक्ष पुष्कर सिंह रावत, सर्वेंद्र काला, भारत मोहन काला, विनोद चौधरी ,सुरेश पटवाल, प्रभाकर ध्यानी आदि सम्मिलित थे।