डॉ मंजू कपरवान व मंजू रावत ’वीरांगना सावित्री बाई फुले नेशनल फेलोशिप अवार्ड 2023’ से सम्माननित
नई दिल्ली। भारतीय दलित साहित्य अकादमी का 39 वां वार्षिक दलित साहित्यकार सम्मेलन बड़े ही गरिमामय और उत्साहपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ। सम्मेलन की अध्यक्षता वयोवृद्ध पूर्व केंद्रीय मंत्री, संघप्रिप गौतम, मुख्य अतिथि, पूर्व केंद्रीय मंत्री सत्यनारायण जटिया, अकादमी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ सोहन पाल सुमनाक्षर उपस्थित थे।
सुरेन्द्र लाल आर्य ’सर्वोदयी पुरूष’ के सौजन्य से कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रमेश चन्द्र रतन, एडवोकेट सुप्रीम कोर्ट, पूर्व चेयरमैन पी एस सी कमेटी, रेलवे बोर्ड रेल मंत्रालय (भारत सरकार) से भेंट की, भेंट करने वालों में डॉ. मंजू कपरवान, मंजू रावत, कमलेश कुमार आदि शामिल थे ।
इस अवसर पर डॉ मंजू कपरवान व मंजू रावत को ’वीरांगना सावित्री बाई फुले नेशनल फेलोशिप अवार्ड 2023’ से व आशीष कुमार व जयप्रकाश कृथवाल व मंगत मठियाल को ’महात्मा ज्योतिबा फुले नेशनल फेलोशिप अवार्ड- 2023’ से व कमलेश कुमार, आशाराम, प्रशान्त चौधरी को ’डॉ आंबेडकर नेशनल फेलोशिप अवार्ड – 2023’ से सम्माननित हुए ।
यह सम्मान भारतीय दलित साहित्य अकादमी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. एस पी सुमनाक्षर व प्रदेश अध्यक्ष प्रो. जयपाल सिंह के हाथों प्रदान किये गए।