ग्राहक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

Spread the love

नई दिल्ली। 25 अगस्त से 27 अगस्त तक राजस्थान के बाड़मेर पाली और राजसमंद के ब्रह्माकुमारीज़ सेंटर्स पर हुए टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया और माउंट आबू इंटरनेशनल हैम रेडियो क्लब के द्वारा ग्राहक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। माउंट आबू इंटरनेशनल हैम रेडियो क्लब के रमेश ने बताया कि, इन कार्यक्रमों में आमजन को साइबर सुरक्षा के बारे में जागरूक किया जाता है।
उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि, MHRC और TRAI के तत्वाधान में हम सब से मिलते हुए आज के दौर में एक अत्यंत महत्वपूर्ण विषय साइबर सुरक्षा के बारे में चर्चा करते हैं। आज के तकनीकी युग में, जहां संगठन और व्यक्तिगत जीवन भी डिजिटल हो रहा है, साइबर सुरक्षा एक गंभीर चुनौती है। साइबर अपराधी नए-नए तकनीकी तरीके से अपने पांवटवें दांव पर हैं और हमें संबंधित बचाव के उपाय अपनाने की जरूरत है। हमें आपने इंटरनेट सुरक्षा पर ध्यान देने की ज़रूरत है। सबसे पहले, हमें अपने साइबर ह्यूब को पहचानने की ज़रूरत है, जिसमें ईमेल, सोशल मीडिया, ऑनलाइन खरीददारी, आदि शामिल हैं। आपके पास साइबर फिशिंग, फ़ेक वेबसाइट्स, और वायरसों से बचने के लिए अच्छी एंटीवायरस सॉफ़्टवेयर इंस्टॉल करें। अपने पासवर्ड को मजबूत और अनुशासित रखें और अपने ऑनलाइन खातों को नियमित रूप से निगरानी करें। ज्त्।प् के द्वारा बनाए गए एप और सर्विसेज़ का उपयोग करे और कंस्यूमर अवेयरनेस प्रोग्राम्स को अटेंड करते रहे ताकि नयी जानकारी आप को मिलती रहेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *