Uttarakhand Paper Leak : गिरोह का एक और सदस्य गिरफ्तार, सीएम धामी ने कहा- विधानसभा भर्तियों की होगी जांच
देहरादून : UKSSSC Paper Leak : यूकेएसएसएसी का स्नातक स्तर की परीक्षा का पेपर लीक करने के मामले में एसटीएफ ने एक और आरोपित को हल्द्वानी से गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपित ने लखनऊ की आरएमएस टेक्नो साल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड से पेपर प्राप्त कर नैनीताल स्थित डिंगता रिजार्ट धनाचूली बैंड में 35 अभ्यर्थियों को नकल करवाई। वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि विधानसभा में हुई भर्तियों की जांच होगी।
जिन अभ्यर्थियों को नकल करवाई उनकी पहचान हुई
एसटीएफ आरोपित के बारे में और जानकारी हासिल कर रही है। एसटीएफ अजय सिंह ने बताया कि पूर्व में गिरफ्तार किए गए आरोपितों व कुछ अभ्यर्थियों से पूछताछ के आधार पर पेपर लीक मामले में तल्ली बमोरी हल्द्वानी निवासी शशिकांत को शनिवार को हल्द्वानी से गिरफ्तार किया गया।
आरोपित उत्तर प्रदेश के चंदौली का रहने वाला है, जबकि मौजूदा समय में वह हल्द्वानी में रहता है। उन्होंने बताया कि आरोपित ने जिन अभ्यर्थियों को नकल करवाई थी। जो अभ्यर्थी परीक्षा से एक दिन पहले रिजार्ट में गए थे, एसटीएफ ने उनकी भी पहचान कर ली है।