एमकेवीएन स्कूल में बडे़ धूमधाम से मनाया गया 77वां स्वतंत्रता दिवस
कोटद्वार। एमकेवीएन सीनियर सेकेण्डरी स्कूल कण्वघाटी एवं एमकेवीएन इंटरनेशनल स्कूल शिब्बूनगर दोनो स्थानों पर आजादी के अमृतमहोत्सव का जश्न बड़े धूमधाम से मनाया गया।
कार्यक्रम का विद्यालय के प्रबंध निदेशक प्रकाश चन्द्र कोठारी एवं विद्यालय के प्रशासनिक निदेशक विपिन जदली, प्रधानाचार्या आरती कण्डवाल, उपप्रधानाचार्य रेखा देवी द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर ध्वजारोहण किया गया।तदोप्रांतराष्ट्रीय गानगाकर, ‘भारतमाता की जय’, ‘वन्देमातरम’ वीर स्वतंत्रता सेनानियों एवं देश के वीर सपूतों को याद किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के कार्यकारी निदेशक मयंक प्रकाश कोठारी ‘भारतीय’, विद्यालय की शिक्षा निदेशिका सिन्धु कोठारी, उपनिदेशिका सोनम पंत कोठारी, वीना बलूनी, पुष्पा केष्टवाल, नितिश कुमार, राजेन्द्रकुमार, प्रिया कुकरेती, नरेश कुमार, आदि शिक्षक-शिक्षिकाएँ मौजूद थे।