महाविद्यालय की एन0एस0एस0 ईकाई ने धूमधाम से मनाया स्वतन्त्रता दिवस
कोटद्वार। राजकीय महाविद्यालय कण्वघाटी कोटद्वार में महाविद्यालय एन0एस0एस0 इकाई द्वारा ‘‘मेरी माटी मेरा देश’’ अभियान एवं स्वतन्त्रता दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ झण्डारोहण एवं राष्ट्रगान से महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो0 विजय कुमार अग्रवाल द्वारा किया गया। कार्यक्रम में 78 एन0एस0एस0 स्वंयसेवियों तथा महाविद्यालय परिवार ने देश की माटी को नमन कर पंच प्रण प्रतिज्ञा ली तथा देश के वीर शहीदों को याद कर शौर्य पटल पर पुष्पांजलि अर्पित की। एन0एस0एस0 के छात्र/छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम- भाषण, देशभक्ति गीत, नृत्य तथा एन0एस0एस0 का कुलगीत आदि प्रस्तुत किये। एन0एस0एस0 की कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 गीता रावत शाह ने छात्र/छात्राओं को अपने देश के वीर जवानों के प्रति सम्मान तथा आदर का भाव विकसित करने के लिए प्रेरित किया। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो0 विजय कुमार अग्रवाल ने स्वयसेवी छात्र/छात्राओं को देश की एकता एवं अखण्डता के लिए प्रयासरत् रहने तथा देश का एक अनुशासित नागरिक बनने हेतु अपने कर्त्तव्यों का ईमानदारी से पालन करने के लिए प्रेरित किया। उक्त कार्यक्रम में छात्र/छात्राओं ने देशभक्ति के जोश के साथ प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में प्रो0 अरविन्द सिंह ने छात्रों को हम की भवना को अपनाने को कहा। प्रो0 अशोक कुमार मित्तल ने छात्रों को स्वयं सुधरे जग सुधरेगा वाक्यांश से छात्रो को सद्मार्ग पर चलने का कहा। डॉ0 भोलानाथ ने छात्रों को अपना पथ स्वयं निर्धारित करने एवं स्व -मूल्यांकन करने पर जोर दिया। एन0एस0एस0 कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 उषा सिंह एवं आई0क्यू0ए0सी0 नोडल डॉ0 विनय देवलाल ने भी छात्रों को सम्बोधित किया।
मंच संचालन डॉ0 गीता रावत शाह द्वारा किया गया। इस अवसर पर स्थानिय समाजसेवी नन्द किशोर डबराल, महाविद्यालय के डा0 कपिल, डा0 कुमार गौरव जैन, बी0एस0 रावत, सुशील पटवाल, कुसुम भण्डारी, शैलेश घनसेला, आशीष कुमार, जयदेय सिंह, आशुतोष रावत, सन्नी, रोहन, सुमन, अजय रावत, जितेन्द्र, रानी, रविन्द्र, संजय कण्डारी व छात्र/छात्राए उपस्थित रहे।