ग्राम जसपुर में धूमधाम से मनाया गया प्रवासी भ्रातृ मिलन समारोह
ब्लॉक प्रमुख द्वारीखाल महेन्द्र सिंह राणा रहे मुख्य अतिथि
कोटद्वार। ग्राम जसपुर में ग्रामवासी एवं प्रवासी भ्रातृ मिलन समारोह धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि द्वारीखाल विकास खण्ड के प्रमुख महेन्द्र सिंह राणा थे। जसपुर पहुँचने पर ग्राम वासियों प्रवासियों ने प्रमुख का ढोल दमाउ एवं फूल मालाओं से प्रमुख द्वारीखाल का स्वागत किया गया। जसपुर गांव में देश प्रदेश के लोग इस मिलन समारोह मे शिरकत कर रहे हैं। जिससे गाँव की रौनक देखते ही बन रही है। कार्यक्रम में ग्रामवासियों ने प्रमुख के समक्ष अपनी समस्यांए रखी जिन्हें उन्होने प्राथमिकता के आधार पर निराकरण करने का आश्वासन दिया। प्रमुख ने कहा कि ग्राम वासियों एवं प्रवासियों द्वारा यह एक सार्थक प्रयास है। इससे हमारे बीच में भाई चारा आपसी सौहार्द बढ़ता है। मै सभी ग्रामवासियों एवं प्रवासियों को हार्दिक बधाई देता हूँ। आप इन कार्यक्रमों को गांव में जारी रखें।
समारोह में अध्यक्ष सोहन लाल जखमोला, संचालक विवेकानन्द बहुगुणा, ग्राम प्रधान रूपचन्द जखमोला, क्षे0पं0 सदस्य प्रदीप कुकरेती, प्रधान संगठन अध्यक्ष अर्जुन सिंह पूर्व सैनिक संजीव जुयाल, सामाजिक कार्यकर्ता धर्मेन्द्र बिष्ट, जसपुर विकास समिति के सदस्य हेमचन्द कुकरेती, चन्द्रमोहन जखमोला, मोहनलाल जखमोला भाजपा मण्डल अध्यक्ष द्वारीखाल सुखपाल नेगी, वन सरपंच सरवीन, उप प्रधान प्यारे लाल, पूर्व प्रधान भूपेन्द्र भ्रातृशक्ति एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।