निर्माण कार्यो को 15 अगस्त करे पूरा- चंद्रेश कुमार, सचिव
पौड़ी। सचिव, चंद्रेश कुमार ने अपने दो दिवसीय जनपद भ्रमण के दौरान निर्माणाधीन रांसी खेल मैदान, जीएमवीएन के लंबित पर्यटक आवास व कंडोलिया पार्क का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने निर्माणाधीन रांसी खेल मैदान के निर्माण कार्यो को 15 अगस्त से पहले पूरा करने के निर्देश दिए है। जीएमवीएन गेस्ट हाउस के लंबित कार्यो को लेकर उन्होंने जिलाधिकारी गढ़वाल को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं। मौके पर जिलाधिकारी गढ़वाल डॉ आशीष चौहान, मुख्य विकास अधिकारी गढ़वाल अपूर्वा पाण्डे आदि उपस्थित थे।