समर कैंप में मेघना मैंदोला ने विद्यार्थियों को सीखायी पेबल आर्ट
कोटद्वार। राजकीय इंटर कॉलेज कोटद्वार में चल रहे समर कैंप में बच्चो को पत्थर में की जाने वाली अलग-अलग आर्ट के बारे में मेघना मैंदोला ने बच्चो को समझाया। छोटे छोटे पत्थर में किस तरीके से रंग करके उनके खूबसूरत बनाया जाए इस बारे में मेघना मैंडोला द्वारा बच्चो को प्रैटिकल करके बताया गया। इसके बाद रॉक आर्ट ( बड़े पत्थर में आर्ट ) पॉट आर्ट (छोटे बड़े घड़े में आर्ट) की विभिन्न बारीकियां सिखाई गई ।
रंग के प्रकार और ब्रश के साइज को समझने के बाद स्कूल के परिसर में पड़े एक पत्थर को लेकर उसमे खूबसूरत कलाकृति को उकेर कर विशेषज्ञ मेघना मैंदोला द्वारा बच्चो को स्वयं को अभिव्यक्त करने के इस विधा का ज्ञान दिया गया । समर कैंप के संचालक संतोष सिंह नेगी ने मेघना मैंदोला का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह बच्चो के लिए बड़ा अच्छा मौका है की वो अपने कौशल का विकास करने के साथ-साथ स्वयं को कला के माध्यम से अभिव्यक्त कर सकते है।
कार्यक्रम में शिक्षक अनूप नेगी, शिक्षिका सुनीता शाह, भारत सिंह, रजनी देवी ने भी अपने विचार रखे। बच्चो ने रॉक आर्ट के प्रति उत्साह दिखाया एवम एक और दिन सिखाने का अनुरोध किया जिसे विषय विशेषज्ञ मेघना मैंदोला द्वारा स्वीकार किया गया। कार्यक्रम में लगभग 30 बच्चे प्रतिभाग कर रहे हैं।