डॉ० जय प्रकाश कण्डवाल की जयंती पर पर्यावरण सुरक्षा हेतु विचार गोष्ठी का आयोजन

Spread the love

कोटद्वार। (28 मई 2023)ग्राम्य एकता प्रगति प्रेमांजलि समागम समिति की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में डॉ० जय प्रकाश कण्डवाल की 48वीं जयंती पर पर्यावरण सुरक्षा हेतु विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता श्रीमती नीरजा गौड़ के द्वारा की गई। विचार गोष्ठी में मुख्य अतिथि रमाकांत कुकरेती (महामंत्री देउसे), विशिष्ट अतिथि शिक्षक सुन्दर लाल जोशी , समाजसेवी एस रावत एवं गेप्स और एनडीबीआर के संस्थापक आर बी कण्डवाल ने कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया तथा डॉ० जय प्रकाश कण्डवाल के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर तीन समाजसेवियों और सामाजिक सरोकारों से जुड़े हुए व्यक्तियों रोशन लाल कुकरेती, मनमोहन काला एवं नंदन सिंह नेगी को सम्मानित किया गया। श्रीमती रेखा ध्यानी ने डॉ जे पी कण्डवाल के जीवन परिचय पर प्रकाश डाला। आर बी कण्डवाल ने अपने वक्तत्व में कहा कि हमें भी जन सेवा के क्षेत्र में डॉ० जे पी कण्डवाल के उच्चादर्शों पर चलना चाहिए। उन्होंने कहा कि, डॉ० कण्डवाल की नशा निषेधी विचारधारा से प्रेरित होकर अनेक लोगों ने अपने पारिवारिक जीवन को सुव्यस्थित किया। शिक्षक सुन्दर लाल जोशी ने डॉ० जे०पी० कण्डवाल को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि, वैश्विक पर्यावरण के हित में अपना संक्षिप्त उद्बोधन देते हुए कहा कि आज के आपाधापी के युग में ग्लोबल वार्मिंग सहित मौसम में एकाएक आने वाले परिवर्तन से उपजी समस्याएँ हमारे मुँह बाँए खड़ी हैं। उन्होंने कहा कि भूजल स्तर के गिरने और समुद्री जल के स्तर के उन्नयन से आने वाली भावी विपदाओं से निपटने के लिए हमें समाज में जन जागृति में लाने की आष्यकता है। इस अवसर पर देवभूमि उत्कर्ष सेवा समिति के संस्थापक रोशन लाल कुकरेती एवं स्काउट कमिश्नर व पूर्व प्रधानाचार्य मदन मोहन जोशी उपस्थित थै। सभा का संचालन इंजीनियर जगत सिंह नेगी ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *