राजकीय प्राथमिक विद्यालय मेरुड़ा में दो दिवसीय कैंप हुआ आयोजन
कोटद्वार। राजकीय प्राथमिक विद्यालय मेरुड़ा, संकुल केंद्र-मठाली,विकासखंड-जयहरीखाल में विद्यार्थियों के अंदर रचनात्मकता एवं विभिन्न कौशलों का विकास करने के उद्देश्य से एक दो दिवसीय कैंप शीर्षक–“एक कदम और सीखने की ओर“ रखा गया था,का आयोजन एक्सपर्ट्स की देखरेख में किया गया। इसमें विद्यार्थियों को थ्रेड पेंटिंग,थंब पेंटिंग,पेड़ों की पत्तियों के साथ पैटर्न निर्माण करना, आर्ट एंड क्राफ्ट, ओरिगामी,पुष्प सज्जा, मोटा अनाज के इस्तेमाल औऱ इसके फ़ायदों से संबंधित जानकारियां, स्वच्छता एवं स्वास्थ्य से संबंधित विभिन्न जानकारियाँ एवं गतिविधियां तथा स्वस्थ और निरोगी रहने के लिये छोटे-छोटे उपाय,विद्यार्थियों तथा उनके माता-पिता/अभिभावकों के साथ साझा किये गये। क्षेत्र के बहुत ही लोकप्रिय, मृदुभाषी तथा विवेकशील व्यक्ति ग्राम सभा मेरुड़ा के प्रधान दीनदयाल जदली तथा विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद द्वारा माँ सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित करके इस कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया गया।राजकीय प्राथमिक विद्यालय मेरुड़ा के पुरातन विद्यार्थियों जो कि,बाहर विभिन्न शिक्षण संस्थाओं में पढ़ रहे हैं, ने विद्यालय में उपस्थित होकर इस आयोजन की शोभा बढ़ाई, और कार्यक्रम के पहले दिन (24 मई 2023)विभिन्न गतिविधियां बड़े जोश,उमंग और असीम उत्साह के साथ बच्चों को कराई।जवाहर नवोदय विद्यालय खैरासैण से कक्षा 12 उत्तीर्ण छात्रा कुमारी राखी तथा हिम ज्योति स्कूल देहरादून में अध्ययनरत कु. मनीषा,इन दोनों पूर्व विद्यार्थियों ने विद्यालय के बच्चों को थ्रेड पेंटिंग,थंब पेंटिंग,पैटर्न निर्माण आदि गतिविधियाँ एक साथ बैठकर बहुत ही अच्छे एवं रोचक ढंग से करायी और सभी बच्चों को खुद करके सीखने के लिए प्रेरित किया। सभी बच्चों ने इन क्रियाकलापों को समझने की कोशिश की और स्वयं बनाने का प्रयास किया। विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद पूरे कार्यक्रम के दौरान बच्चों के साथ बने रहे और एक जिज्ञासु विद्यार्थी की तरह बच्चों के साथ विभिन्न गतिविधियों का खूब आनंद लेते रहे। द्वितीय दिवस 25 मई 2023 को प्रार्थना सभा के दौरान “योगा फ़ॉर बेटर लिविंग“ के अंतर्गत विद्यालय की पूर्व विद्यार्थी कु० प्रियांशी जो कि वर्तमान में हिम ज्योति स्कूल देहरादून में पड़ रही है ने योग की बहुत सारी गतिविधियां बच्चों को कराई और योग करने के फायदों से सभी को अवगत कराया। अगले सत्र में मेरुड़ा निवासी राखी ध्यानी (एमएससी रसायन विज्ञान तथा बी.एड) द्वारा करायी गयी गतिविधियों वॉल हैंगिंग,पेपर फ्लावर,ओरिगेमी आदि को बच्चों ने सीखा और बड़े ही रुचिपूर्ण ढंग से बनाने की कोशिश की। शिक्षिका रिद्धि भट्ट ने बच्चों को कहानी, कविता तथा गीतों से संबंधित बहुत ही रोचक एवं आकर्षक गतिविधियाँ कराई। कार्यक्रम के दौरान डॉ. दिनेश भारद्वाज ने बच्चों तथा उनके माता-पिता को स्वास्थ्य एवं स्वच्छता संबंधी जानकारियां दी, साथ ही बच्चों के खान-पान आदि ठीक करने तथा स्वस्थ एवं निरोगी रहने की अपील की। विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजीव थपलियाल ने इस दो दिवसीय कार्यक्रम की सफलता पर ग्राम सभा मेरुड़ा निवासियों, विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों तथा सभी गतिविधियों को एक नया आयाम देने वाले एक्सपर्ट्स को बधाई दी। प्रधानाध्यापक ने सभी बच्चों को मंच संचालन एवं एंकरिंग के हल्के-फुल्के गुर भी सिखाये। साथ ही चारों एक्सपर्ट्स द्वारा बच्चों के विभिन्न कौशलों का विकास करने में सहयोग देने हेतु धन्यवाद दिया। ग्राम सभा मेरुड़ा के प्रधान दीनदयाल जदली ने अपने संबोधन में कहा कि, इस तरह के कार्यक्रम समय-समय पर विद्यार्थियों के लिए विद्यालयों में आयोजित होते रहने चाहिए। इस शानदार आयोजन के लिए उन्होंने विद्यालय परिवार तथा विद्यालय प्रबंधन समिति को बधाई दी। दीनदयाल जदली ने सभी आगंतुकों का विद्यालय में आगमन के लिए आभार व्यक्त किया,एवं सभी लोगों को अपनी शुभकामनाएं दी। इस मौके पर विद्यालय प्रबंधन समिति के सभी सदस्य सुनीता देवी, सुषमा देवी, रंजना देवी, हरिश्चंद्र धस्माना, राखी ध्यानी, मनीषा जदली, प्रियांशी घिल्डियाल, राखी ध्यानी आदि उपस्थिति थे। कार्यक्रम का संचालन सहायक अध्यापिका रिद्धि भट्ट ने किया।