कैबिनेट मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल का किया पुतला दहन
नैनीडांडा/ कोटद्वार। कांग्रेस कमेटी नैनीडांडा के द्वारा अध्यक्ष मनीष सुंदरीयाल के नेतृत्व में ऋषिकेश घटना के विरोध में धुमाकोट मुख्यालय पर प्रदर्शन कर मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल का पुतला दहन किया तथा उपजिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन देकर कैबनेट मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल द्वारा बीच सड़क पर गुंडा गर्दी को लेकर अविलंब निष्कासित करने की मांग की गई है। ज्ञात हो कि, सोशल मीडिया पर कल एक विडियो वाइरल हो गया था जिसमें कैबिनेट मंत्री बीच सड़क ऋषिकेश में एक युवक को पीटते नजर आ रहे हैं। हलांकि मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल का कहना है कि, युवक ने उनके साथ तथा उसके सहयागियों के अभद्रता की तथा उसका कुर्ता तक फाड़ दिया। कांग्रेस कमेटी नैनीडांडा अध्यक्ष मनीष सुंदरीयाल कहा कि एक जनप्रतिनिधि द्वारा बीच सड़क पर गुंडागर्दी शर्मनाक है जो लोकतंत्र के लिए अच्छा नहीं है। ऐसे मंत्री को तत्काल प्रभाव से हटा देंना चाहिए।
प्रदर्शन कारियो में पृथ्वी पाल परनवाल , महामंत्री रामनिवास रावत, हरीश रावत, सोहन पटवाल, सूरजपाल , आदि मौजूद थे।