अस्पताल में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के नाम पर ठगी
देहरादून। अस्पताल में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के नाम पर 72000 हजार रूपये साइबर ठगी का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बलबीर रोड़ स्थित परम हॉस्पिटल में एक महिला ने अपनी सास के इलाज के लिए अस्पताल में फोन किया तो उस समय फोन नहीं उठा परन्तु बाद में उसके नम्बर एक फोन आया। फोन करने वाले व्यक्ति ने स्वयं को अस्पताल का कर्मचारी बताया तथा रजिस्ट्रेशन करने के लिए उसके द्वारा भेजे गये लिंक पर 10 रूपये भेजने को कहा। उसने लिंक पर 10 रूपये भेजे तो उसके खाते से अलग-अलग ट्रांजिक्शन से 72,000 रूपये उडा दिये गये। महिला ने डालनवाला पुलिस चौकी में तहरीर दी है, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
उधर परम हॉस्पिटल के संचालक डॉ विमल नौटियाल ने कहा कि, परम अस्पताल में फोन पर अपाइमेन्ट लेते समय कोई ऑनलाइन शुल्क जमा नहीं कराया जाता है। फोन पर अपाइमेन्ट लेने के सिर्फ दो ही फोन नम्बर हैं – 09410749055, 0135-2673022