विकासखंड पोखड़ा के ग्राम पंचायत खिलासू में लगी चौपाल
पौड़ी। जिलाधिकारी डॉ0 आशीष चौहान के निर्देशन पर सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत विकासखंड पोखड़ा के ग्राम पंचायत खिलासू में चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी गई। चौपाल में कुल 15 शिकायत ग्रामीणों द्वारा अवगत कराई गयी, जिसमें मौके पर 6 शिकायतों का निस्तारण किया गया।
जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी केएस कोहली ने बताया कि ग्राम पंचायत खिलासू में चौपाल आयोजित कर ग्रामीणों की समस्याएं तथा उन्हें केंद्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों द्वारा राशन कार्ड, मनरेगा कार्य, गांव में बारात घर की मरम्मत, सोलर लाइट, सीसी मार्ग, गौशाला, जंगली-जानवरों से निजात पाने के लिए घेरबाड़ सहित अन्य समस्याएं रखी गई। कहा कि मौके पर 6 समस्याओं का समाधान किया गया व अन्य समस्याएं संबंधित विभागों को प्रस्तुत की गई है। इस दौरान वहां उपस्थित विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने अपने-अपने विभाग से संबंधित योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दी।
इस मौके पर ग्राम विकास अधिकारी मुकेश सेमवाल, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी नमेंद्र सिंह, बाल विकास परियोजना अधिकारी सुशीला रावत, पूर्ति निरीक्षक आलोक बर्तवाल सहित अन्य विभागों के अधिकारी व ग्रामीण उपस्थित थे।