एमकेवीएन क्रिकेट एकेडमी बना मैच का विजेता
कोटद्वार।क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ पौड़ी (सीएपी) द्वारा आयोजित अंडर 19 डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट लीग का मैच एमकेवीएन क्रिकेट ग्राउण्ड, कण्वघाटी में क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ पौड़ी के तत्वाधान में एमकेवीएन क्रिकेट एकेडमी एवं नेगी क्रिकेट एकेडमी के बीच खेला गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंध निदेशक प्रकाश चन्द्र कोठारी ने बच्चों को खेलों के महत्व के बारे में बताया एवं दोनों टीमों को अच्छा खेलने के लिए प्रोत्साहित किया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुऐ नेगी क्रिकेट एकेडमी की टीम राहुल जुयाल के 72रनां की मदद से 210 पर ऑल आउट हो गयी। लक्ष्य का पीछा करने उतरे एमकेवीएन क्रिकेट एकेडमी के आयुष भारद्वाज व शिवांक नेगी ने ठोस शुरूआत दी। आयुष भारद्वाज ने 96 गेंदों में 119 रनों की नाबाद पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाई। अपनी नाबाद पारी के दौरान आयुष भारद्वाज ने 16 चौके और 3 गगनचुम्बी छक्के लगाये। मैच में अपने ऑलराउड परफोरमैंस के लिए आयुष भारद्वाज को ‘मैन ऑफ द मैच’ के पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
मैच में अम्पायरिंग रोशन रावत एवं विनीत खंतवाल ने की, स्कोरिंग की कमान ऋषभ गर्ग़ ने संभाली। इस मैच के दौरान टीम के कोच अशोक जखमोला, अनिल कुमार सैनी प्रशासनिक निदेशक विपिन जदली, क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ पौड़ी के सचिव मनोज नौटियाल, दीपक बड़थ्वाल, सुशील कुकरेती आदि लोग उपस्थति रहे।