11 महिलाओं को सम्मानित करेगा ग्रामीण विकास नागरिक विचार मंच
कोटद्वार। ग्रामीण विकास नागरिक विचार मंच, स्व० दीनदयाल नवानी की स्मृति में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर 5 मार्च को कार्यक्रम आयोजित कर 11 महिलाओं को सम्मानित करेगा। मंच के महामंत्री जनार्धन प्रसाद ध्यानी ने बताया कि, 8 मार्च को होली होने के कारण 5 मार्च को नागरिक मंच अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर कार्यक्रम आयोजित करेगा, जिसमें विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली 11 महिलाओं को सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नगर निगम कोटद्वार की महापौर हेमलता नेगी, विशिष्ट अतिथि अनीता आर्य व सरोजनी कैंतुरा होगी। मंच के अध्यक्ष शिव प्रसाद कुकरेती की अध्यक्षता में हुई बैठक में गोविन्द डंडरियाल को कार्यक्रम संयोजक बनाया गया। इस अवसर पर विजय लखेड़ा, शंकर दत्त गौड़, राकेश लखेड़ा, प्रभाकर ध्यानी, राजेन्द्र कुमार वर्मा आदि उपस्थित थे।