हेमवती नन्दन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय एवं 127 ईको टास्क फोर्स, गढ़वाल राईफल्स में हुआ समझौता

Spread the love

श्रीनगर गढ़वाल। हेमवती नन्दन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय श्रीनगर गढ़वाल एवं 127 ईको टास्क फोर्स, गढ़वाल राईफल्स द्वारा एक समझौता करार पर हस्ताक्षर किया गया है, इसके अन्तर्गत गढ़वाल विश्वविद्यालय के द्वारा इको फोर्स को उनके द्वारा गांवों में किये जा रहे कार्य जैसे पर्यावरण बहाली, ग्राम विकास, वनों का पुर्नउत्पादन, भू-स्खलन प्रबन्धन तथा इको टास्क फोर्स के कर्मचारियों, अधिकारयों को तकनीकी एवं कार्य क्षमता विकास हेतु प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा।
ज्ञात हो कि, इको टास्क फोर्स विश्व की सबसे पुरानी टास्क फोर्स है जबकि गढ़वाल विश्वविद्यालय विगत 50 वर्षो से शिक्षा, शोध, पर्यावरण संवर्धन एवं समुदाय विकास के कार्य कर रहा है। इस करार पर विश्वविद्यालय की ओर से प्रो0 एन0एस0 पंवार, कुलसचिव एवं 127 ईको टास्क फोर्स की ओर से कर्नल रोहित श्रीवास्तव, कमाण्डिंग आफिसर एवं लेफ्टि. कर्नल श्रीहरी कुगजी कम्पनी कमाण्डर, राईफल मैन क्रान्ति, द्वारा हस्ताक्षर किये गये। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो0 अन्नपूर्णा नौटियाल, कुलपति द्वारा की गयी जिन्होंने टास्क फोर्स के साथ मिलकर काम करने पर अत्यन्त खुशी जाहिर की एवं इसे समय की आवश्यकता बतलाया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय की ओर से प्रो0 आर.सी. भट्ट, प्रति कुलपति, प्रो.आर.सी. सुन्दरियाल, निदेशक आई.क्यू.ए.सी., प्रो. अनिल नौटियाल, परीक्षा नियंत्रक, डा. संजय ध्यानी, उपकुलसचिव (शैक्षणिक), आशुतोष बहुगुणा, जनसम्पर्क अधिकारी के अलावा 127 इको टास्क फोर्स से लेफ्टिनेट कर्नल श्रीहरी कुगजी, कम्पनी कमाण्डर, राईफल मैन क्रान्ति, राईफल मैन राजेन्द्र सिंह, नायक सुरेन्द्र सिंह रावत, राईफल मैन भगवती आदि उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन प्रो0 आर0सी0 सुन्दरियाल, निदेशक आई.क्यू.ए.सी. द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *