शुभकामनाओं के साथ दी छात्रों को विदाई
कोटद्वार। एमकेवीएन सीनियर सेकेण्डरी स्कूल के छात्र-छात्राओं के लिए मंगलवार को विदाई समारोह आयोजित किया गया। इसमें स्कूल प्रशासन की ओर से जूनियर छात्रों ने अपने सीनियरों को विदाई दी। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के शिक्षक नितिश कुमार द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि हेमन्ती डबराल, स्कूल के प्रबंध निदेशक प्रकाश चन्द्र कोठारी, शिक्षा निदेशिका सिन्धु कोठारी, प्रशासनिक निदेशक विपिन जदली, प्रधानाचार्या आरती कण्डवाल द्वारा सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। विदाई समारोह में कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों में मिस्टर एमकेवीएन-अक्षित जोशी, मिस एमकेवीएन-आंचल चौधरी, मिस्टर फेयरवेल-दिव्यांशु गौड, मिस फेयरवेल-आहना, मिस्टर स्मार्टी-दिव्यांश, मिस दीवा-प्राची, एथेनिक ब्यूटी-श्रेया कण्डवाल, स्टूडेण्ट ऑफ द ईयर-मानसी भट्ट, डान्सर ऑफ द ईयर-साक्षी अग्निहोत्री, मि0 फोटोजेनिक-चेतन, फैशन आईकॉन-निश्चय भट्ट, ग्रुमिंग पर्सनल्टी-रूद्राक्ष, पावर हाऊस ऑफ द स्कूल-प्रियांशु भट्ट से सम्मानित किया गया। समारोह में मधुर संगीत और आकर्षक नृत्य की प्रस्तुति भी दी गई। कक्षा 12वीं के छात्र-छात्राओं द्वारा विद्यालय के सभी अध्यापक गण व कर्मचारियों को गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम का संचालन कक्षा 12 की आँचल चौधरी व अक्षित जोशी द्वारा किया गया।
विद्यालय के कार्यकारी निदेशक मयंक प्रकाश कोठारी ‘भारतीय’ ने छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर विद्यालय के उपप्रधानाचार्या रेखा देवी, विपिन सिंह रावत, शिक्षक-शिक्षिकाएं, विद्यालय के समस्त कर्मचारी व छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।