राष्ट्रीय स्वयंसेवा योजना इकाई के सात दिवसीय शिविर का हुआ समापन
कोटद्वार। एमकेवीएन सीनियर सेकेंडरी स्कूल कण्वघाटी की राष्ट्रीय स्वयंसेवा योजना इकाई के स्वयंसेवियों का सात दिवसीय शिविर का समापन राजकीज कन्या विद्यालय घमण्डपुर कण्वनगरी कोटद्वार में स्वयं सेवियां की रंगारंग प्रस्तुतियों के साथ हुआ। कार्यक्रम की शुरूआत मुख्य अतिथि रेणुका गुसाँई, शोभा तिवारी, मयंक प्रकाश कोठारी ‘भारतीय’, विपिन जदली तथा आरती कण्डवाल द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि रेणुका गुसाँई, प्रबन्ध निदेशक क्रेडिल पब्लिक स्कूल निम्बूचौड़ एवं विशिष्ट अतिथि कार्यक्रम अध्यक्षा शोभा तिवारी के रूप मे मौजूद रहे। प्रधानाचार्या आरती कण्डवाल, उपप्रधानाचार्य रेखा देवी एवं कार्यक्रम अधिकारी नितिश कुमार द्वारा स्म्रति चिन्ह एवं माल्यार्पण कर अतिथियों का स्वागत किया।
एन0एस0एस इकाई के स्वयंसेवी कनिका रावत एवं तृप्ति ने शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुति दी तथा स्वाति अधिकारी व शुभम बिष्ट ने भाषण के माध्यम से सात दिवसीय शिविर में प्राप्त किये अपने अनुभवों को सबके साथ साझा किया। कनिका रावत तथा अमन रौथान को सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेवी की ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। मंच संचालन कार्यक्रम अधिकारी नितिश कुमार, स्वयंसेवी सूजल रावत एवं दिपाली ने किया।
शिविर के पाँचवें दिन स्वयं सेवियों ने राष्ट्रीय सेवा योजना की की थीम ‘‘नशा मुक्त उत्तराखण्ड, संस्कार युक्त उत्तराखण्ड’’ से क्षेत्रवासियों को जागरूक करने हेतु घर-घर जाकर नशे से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में जनता को जागरूक किया। वहीं शिविर के छठवें दिन पर विद्यालय प्रांगण की साफ सफाई की गई वहीं स्वयंसेवियों ने विद्यालय परिसर में क्यारियों की निराई-गुड़ाई की एंव पेड़-पौधों की देख-रेख व उनकी पानी से सिचाई की गई।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंध निदेशक प्रकाश चन्द्र कोठारी, सीनियर विंग कॉर्डिनेटर संजय जोशी, विपिन सिंह रावत, पूनम रावत, शिक्षक-शिक्षिकायें एवं स्वयंसेवी उपस्थित थे।