सांस्कृतिक क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान हेतु कौशल्या जखमोला हुई सम्मानित
कोटद्वार। आर्य गिरधारी लाल महर्षि दयानंद ट्रस्ट (पंजीकृत) कोटद्वार के तत्वाधान में उत्तराखंड रत्न कर्मवीर जयानन्द भारतीय पुस्तकालय सिमलचौड़ में हुई जिसमें ट्रस्ट के संस्थापकगणों स्वर्गीय डॉ. मंगलदेव ध्यानी की 9 वीं पुण्यतिथि व मायाराम देवरानी की स्मृति में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । प्रोफेसर नन्दकिशोर ढौंडियाल ’अरुण’ की अध्यक्षता में सम्पन्न हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मीना बछुवान तथा विशिष्ट अतिथि आशुतोष वर्मा थे। इस अवसर पर सांस्कृतिक क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान हेतु कौशल्या जखमोला को ’डॉ. मंगलदेव स्मृति सम्मान – 2023’ से सम्मानित किया गया साथ ही आर्य समाज उदयरामपुर के प्रधान मोहन सिंह भारती को समाज सेवा हेतु ’मायाराम देवरानी स्मृति सम्मान’ से एंव धीरजधर बछुवान (पूर्व वनाधिकारी) को बीज वितरण के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए ’बीज पुरुष’ से अलंकृत किया गया ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये प्रो. नन्दकिशोर ढौंडियाल ’अरुण’ ने कहा कि, श्री ध्यानी बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी थे, समाज के हित में वे हमेशा सक्रिय रहते थे, शिक्षा के विस्तार के लिए वे आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों की मदद करते थे ।स्वर्गीय मायाराम देवरानी ने अपने कार्यों, सरलता , सादगी व सहजता के बल पर लोगों के दिलों में जगह बनायी थी ।
इस अवसर पर अनिल ध्यानी, वरिष्ठ नागरिक संगठन के अध्यक्ष कै.पी एल खंतवाल, समाजसेवी सत्यप्रकाश थपलियाल, शैलशिल्पी विकास संगठन के अध्यक्ष विकास आर्य, डॉ. बीना वशिष्ठ, प्रवेश नवानी .मनोज जुयाल ,डॉ. ललन बुडाकोटी, बीना देवरानी, गिरीश जखमोला, सतेंद्र खेतवाल, मोहन सिंह भारतीय, शूरबीर खेतवाल, हर्षकुमार, सुरेंद्र कुमार, केसी निराला, मनवर लाल भारती आदि मौजूद रहे ।