उत्तराखंड राज्य आन्दोलनकरियो को राज्य सेवा में 10 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण का स्वदेशी जागरण मंच ने किया समर्थन
देहरादून। उत्तराखंड राज्य आन्दोलनकरियो को राज्य सेवा में 10 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण देने के अपने वादे को पूरा करने को लेकर उत्तराखंड सरकार के खिलाफ देहरादून शहीद स्मारक पर उत्तराखंड राज्य आन्दोलनकरियो के साथ स्वदेशी जागरण मंच ने समर्थन देकर धरना दिया। स्वदेशी जागरण मंच के प्रांत संघर्षोंवाहिनी प्रमुख प्रवीण पुरोहित ने कहा है कि स्वदेशी जागरण मंच पूर्ण रूप से राज्य आंदोलनकरियो के साथ है और उनकी मांग का समर्थन करता है। मंच लगातार विभिन्न जनप्रतिनिधियों से बात कर रहा है।
सरकार को समझना चाहिए कि यह उत्तराखण्ड राज्य ही तब अस्तित्व में आया, जब राज्य आंदोलनकरियो ने अपने जीवन और जवानी को गलाकर ये राज्य प्राप्त किया। अपने लोगों को खो दिया, जीवन का सर्वोच्च बलिदान दे दिया, जिन्होंने जेल जाकर यातना सहन करी उनका ऋणी है उत्तराखंड, जिसको उतारा नहीं जा सकता पर कम से कम उनको सम्मान तो दिया ही जा सकता है।
उन्होंने कहा कि, हमको सरकार से पूर्ण उम्मीद भी है और विश्वास है कि हर हाल में इस प्रस्ताव को कैबिनेट में लाएगी. मुख्यमंत्री ने पिछले बार जब हम लोग धरने पर बैठे थे और चुनाव से पहले भी वादा किया है कि करेगें, अब अपना वादा पूरा करने का समय है। धरने पर प्रवीण पुरोहित, क्रांति कुकरेती, अंबुज शर्मा, केशव उनियाल, मनोज कुमार, रामकिशन, सूर्यकांत, रेनू नेगी, गणेश शाह, दिवाकर उनियाल, सुमन भंडारी, धर्मानंद भट्ट, प्रभात डेंड्रियाल, पौड़ी से आशीष चौहान, बड़कोट से प्रताप सिंह, सरदार सिंह सुमित थापा आदि कई लोगो ने अपने विचार रखे।