प्रोफेसर नन्दकिशोर ढ़ौडियाल अरुण डी.लिट् होंगे ‘डॉ.आंबेडकर साहित्यश्री राष्ट्रीय अवार्ड- 2022’ से सम्मानित
कोटद्वार। आर्य गिरधारी लाल महर्षि दयानंद ट्रस्ट (पंजीकृत) कोटद्वार की एक सभा का आयोजन ट्रस्ट कार्यालय पदमपुर सुखरो में किया गया, जिसमें ट्रस्ट के संस्थापक ट्रस्टी , साहित्यांच्ल कोटद्वार के संरक्षक वरिष्ठ साहित्यकार प्रोफेसर नन्दकिशोर ढ़ौडियाल ‘अरुण’ डी.लिट् को भारतीय दलित साहित्य अकादमी मुख्यालय नई दिल्ली द्वारा उनके साहित्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए ’डॉ. आंबेडकर साहित्यश्री नेशनल अवार्ड -2022’ हेतु चुने जाने पर हर्ष व्यक्त किया गया । ट्रस्टी समाजसेवी सत्यप्रकाश थपलियाल की अध्यक्षता में हुई सभा का संचालन ट्रस्ट के महासचिव कै.पी एल खंतवाल (से.नि.) ने किया ।
सभा को सम्बोधित करते हुए भारतीय दलित साहित्य अकादमी के मण्डलीय अध्यक्ष (गढ़वाल मंडल) के तौर पर सुरेन्द्र लाल आर्य ने बताया कि डॉ. नन्दकिशोर ढ़ौडियाल ‘अरुण’ ने उत्तराखंड में दलितों के साहित्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दिया है तथा वंचित ,शोषित, उपेक्षितों को ’गढ़वाल की दिवंगत विभूतियां’ सहित विभिन्न साहित्यों में शिल्पकारों की शिल्पकला को उभारा है, महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी गढ़रत्न कर्मवीर जयानन्द भारतीय के अंग्रेजों के विरुद्ध पौड़ी पराक्रम दिवस (06 सितम्बर 1932) व डोला पालकी आंदोलन आदि को अपनी लेखनी के माध्यम से जन-जन तक पहूंचाया है,तो वही दूसरी ओर उत्तराखंड में भूदान आंदोलन के प्रणेता सोहन लाल ‘भू-भिक्षु’ उर्फ स्वामी योगानन्द महाराज व समाज सुधार आंदोलन में आर्य समाज के योगदान को रेखांकित किया है । जिसके चलते उनका राष्ट्रीय स्तर पर चयन किया गया है । यह सम्मान दिनाँक 11 दिसंबर 2022 को पंचशील आश्रम झड़ौदा दिल्ली में अकादमी के 38वें साहित्यकार सम्मेलन में राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. एस पी सुमनाक्षर व मुख्यातिथि के हाथों प्रदान किया जाएगा । इस सम्मान के लिए पूरे देश मे 2 साहित्यकारों का ही चयन किया गया है ।
सभा को आर्य गिरधारी लाल महर्षि दयानंद ट्रस्ट के संरक्षक वयोवृद्ध साहित्यकार चक्रधर शर्मा ‘कमलेश’ साहित्यांचल के अध्यक्ष जनार्दन बुडाकोटी , विश्वम्बर दयाल मुनि विश्वम्बर ट्रस्ट की अध्यक्षा लक्ष्मी देवी, साहित्यकार अनुसूया प्रसाद डंगवाल , नागरिक मंच के अध्यक्ष चंद्रप्रकाश नैथानी, कैप्टन पीएल खंतवाल, महेन्द्र अग्रवाल, डॉ. मनोरमा ढोंडियाल आदि ने संबोधित किया ।
सभा मे सतीश कुमार (सेनि तहसीलदार) , बीरेंद्र देवरानी, मीनू खान, अमेरिका सिंह, संदीप आर्य, मंजुल ढ़ौडियाल, बीर सिंह, बचन सिंह गुसाईं, सुरेशी देवी आदि मौजूद थे ।