धूमधाम से वृक्ष संरक्षण दिवस मनाया
 
                
पौड़ी। विकास खंड थलीसै॓ण के पट्टी कण्डारस्यू॑ के ग्राम सौलाणा के पंचायती भूमि बिन्सर मन्दिर परिसर में राठ क्षेत्र की प्रतिष्ठित संस्था समळौ॑ण द्वारा संकल्पित हर वर्ष की तरह वृक्ष संरक्षण दिवस के अवसर पर गांव की समलांण सेना के सहयोग से 100 बांज के समळौ॑ण पौधों का रोपण कर वृक्ष संरक्षण दिवस बड़े उत्साह एवं धूमधाम से मनाया, रोपित पौधों के संरक्षण की जिम्मेदारी स्वयं समस्त ग्रामीणों ने ली। कार्यक्रम में संस्था के सचिव नरेन्द्र सिंह नेगी ने कहा कि, हर गांव के खाली पड़ी जमीन को हरा-भरा करने के लिए सघन वृक्षारोपण का कार्य किया जाना चाहिए, ताकि जिससे सूखते जलस्रोत पुनर्जीवित हो सकें। कार्यक्रम में संस्था के संस्थापक बीरेंद्र दत्त गोदियाल ने कहा कि, वृक्ष संरक्षण हम सब की सामूहिक जिम्मेदारी है, समलौंण एक पहल एक रीति रिवाज एवं परंपरा के साथ-साथ एक जन आंदोलन बन गया है। उन्होंने कहा हम सरकार से मांग करते हैं कि हर वर्ष 30 जुलाई को वृक्ष संरक्षण दिवस घोषित किया जाए ताकि जिससे आम जनमानस वृक्षों के प्रति भावनात्मक लगाव के कारण उनका संरक्षण करे तभी हमारा पर्यावरण मजबूत होगा। उन्होंने सभी ग्रामीणों से वृक्षों के महत्व को बताकर उनके संरक्षण की अपील की संस्था के अध्यक्ष मनोज रौथाण ने संस्था के उद्देश्य पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में समलौण आन्दोलन की संयोजिका जमुना देवी, सेना नायिका रबीना देवी, उपाध्यक्ष मुकेश नौडियाल, गांव की समलौण सेना की सदस्य अनीता देवी, सरोजनी देवी, सुभागा देवी , पवित्रा देवी, राजमती देवी ,बिछना देवी, बबली देवी ,विमला देवी, ममता देवी ,श्रपा देवी, छैला देवी, अनीता देवी, मंजू देवी ,कलावती देवी ,बद्री देवी, जमुना देवी ,बीना देवी ,पिंकी देवी ,सरस्वती देवी, हीरा देवी, रीना देवी ,दीपा देवी, पुष्पा देवी , अब्बल सिंह, केसर सिंह, धूम सिंह ,हीरा सिंह ,ध्यान सिंह आदि ग्रामीण उपस्थित थे।
वहीं दूसरी ओर विकास खंड थलीसै॓ण के पट्टी कण्डारस्यू॑ के ग्राम नौगांव पज्याणा में जय मां काली समळौ॑ण वन में गांव की समलौण सेना द्वारा 50 बा॑ज के समलौण पौधों का रोपण कर वृक्ष संरक्षण दिवस बड़े उत्साह एवं धूमधाम से मनाया, कार्यक्रम का संचालन गांव की समलौण सेना नायिका कुमारी कंचन रावत ने किया। उन्होंने कहा कि, इस वन की स्थापना समळौ॑ण आन्दोलन के प्रणेता बीरेंद्र दत्त गोदियाल द्वारा तत्कालीन गांव की समलांण सेना नायिका प्रियंका रावत एवं सम्पूर्ण गांववासियों के सहयोग से 31जुलाई 2011को स्थापित किया गया था।,जिन पौधों का संरक्षण सभी गांववासियों द्वारा बड़े भावनात्मक रूप से किया, जिसका परिणाम आज इस वन में बांज, काफल, बांस, तिलो॑ज, जामुन आदि के 2000 से अधिक वृक्ष हैं॑। इस जंगल से भविष्य में गांववासियों को सुन्दर वातावरण, पशु चारा, ईंधन के रूप में जलाऊ लकड़ी, सूखते जलस्रोत पुनर्जीवित होंगे आदि प्रत्यक्ष एवं परोक्ष लाभ प्राप्त होंगे, उक्त अवसर पर गांव की समलौण सेना की सदस्य कुमारी रीना, मीनाक्षी, सोनाली, रचना, साक्षी, तनुजा आदि ग्रामीण उपस्थित थे।

 
                                         
                                         
                                         
                                        