डॉ. जयपाल सिंह हुए सम्मानित

कोटद्वार। भारतीय दलित साहित्य अकादमी के उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष ’डॉ. जयपाल सिंह’ (देहरादून) को फरीदाबाद में ’ग्लोबल सोशलिस्ट अवार्ड – 2025’ से नवाज़ा गया है । यह सम्मान मैजिक बुक ऑफ रिकॉर्ड फरीदाबाद के सौजन्य से फरीदाबाद में प्रदान किया गया है । यह सम्मान उन्हें सामाजिक कार्य, समानता, सामाजिक न्याय,सामाजिक नवाचार व सामाजिक प्रभाव के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान हेतु मेजिशियन डॉ.सी पी यादव के हाथों प्रदान किया गया है।
डॉ. जयपाल सिंह पिछले 22 सालों से भारतीय दलित साहित्य अकादमी के प्रदेश अध्यक्ष उत्तराखंड हैं व सेवानिवृत्त उप कोषाधिकारी ’कोटद्वार’ है । अकादमी के मंडलीय अध्यक्ष डॉ.सुरेन्द्र लाल आर्य, महासचिव डॉ सी एल भारती, जिलाध्यक्ष चमोली डॉ जसवंत लाल, मदनी लाल खनेडा गोपेश्वर, रमेश टमटा जिलाध्यक्ष रुद्रप्रयाग, जिलाध्यक्ष पौड़ी संजय कुमार ’फौजी भाई’, जिलाध्यक्ष कोटद्वार प्रमोद कुमार चौधरी, प्रोफेसर संजय कुमार , मेघराज सिंह (हरिद्वार), हरिचंद निमेष देहरादून, रामचंद्र शाह (टिहरी), बी एल बौद्ध उत्तरकाशी आदि ने हर्ष ब्यक्त करते हुए कहा कि डॉ. जयपाल सिंह श्रद्धा व सम्मान के उचित पात्र हैं जिनका जीवन समाजोत्थान के लिए समर्पित है।