समळौ॑ण पौध रोपी

पौड़ी। जनपद पौड़ी गढ़वाल के विकास खंड थलीसै॓ण के पट्टी चौथान के ग्राम जन्द्रिया मल्ला में ठाकुर सिंह रावत एवं श्रीमती देवी की पुत्री की शादी में वर वधू सुरेन्द्र एवं शकुन्तला ने घर के आंगन में तेजपात का समलौण पौधा रोपकर शादी को यादगार बनाने के साथ साथ पर्यावरण संरक्षण पर संवर्धन का संदेश दिया, पौधे के संरक्षण की जिम्मेदारी दुल्हन की मां श्रीमती देवी ने ली, कार्यक्रम का संचालन समलौण आन्दोलन के अल्मोड़ा जनपद के जिला संयोजक श्याम सिंह रावत ने किया, उन्होंने कहा वृक्ष प्राणवायु के साथ-साथ हमारे जीवन पर्यन्त काम आते हैं इनसे प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से अनेक लाभ प्राप्त होते हैं। समलौण के तहत हर संस्कारों को यादगार बनाने लिए प्रकृति के प्रति भावनात्मक लगाव के लिए बच्चों से लेकर वृद्धजनों को पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन के लिए एक अनोखी पहल है, जिसमें हमारी संस्कृति एवं सामाजिक जुड़ाव के साथ साथ रीति रिवाज एवं परंपरा झलकती हैं। पर्यावरणविद्द श्री गुसाईं जी ने कहा यह बारात जनपद अल्मोड़ा के ग्राम सारसों मल्ला पौस्ट आफिस सराई॑खेत से जनपद पौड़ी के विकास खण्ड थलीसैंण के चौथाई पट्टी के ग्राम जन्दरिया में आयी थी। उन्होंने सभी ग्रामीणो बारातियों एवं घरातियों से कहा कि आज हमारा पर्यावरण संरक्षण के लिए हमें अधिक से अधिक वृक्षारोपण का संकल्प लेना होगा, तभी हम खुशहाली से जीवन यापन कर सकते हैं, और तभी हमारा भविष्य भी बच पाएगा।