भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर का एलान

आतंकवाद के खिलाफ भारत का रुख अडिग – एस जयशंकर
नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर का एलान हो गया है। विदेश मंत्रालय की तरफ से हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी जानकारी दी गई। विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने बताया कि 12 मई को दोनों देशों के डीजीएमओ के बीच फिर बातचीत होगी।
इसके बाद भारतीय सेना ने भी पीसी की। कर्नल सोफिया कुरैशी ने कहा कि पाकिस्तान ने दावा किया कि उसने अपने जेएफ-17 से हमारे एस400 व ब्रह्मोस मिसाइल बेस को नुकसान पहुंचाया, जो गलत है।
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने जानकारी दी कि दोनों देशों के बीच युद्ध विराम हो गया है। भारत और पाकिस्तान ने आज गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई रोकने पर सहमति बनाई है। भारत ने आतंकवाद के सभी रूपों और अभिव्यक्तियों के खिलाफ लगातार दृढ़ और अडिग रुख अपनाया है। वह ऐसा करना जारी रखेगा।
बता दें कि भारत और पाकिस्तान ने अमेरिका की मध्यस्थता में चली लंबी बातचीत के बाद युद्धविराम पर सहमति जताई है। इसे लेकर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट किया है। ये कदम तब उठाया गया है जब भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर लगातार ड्रोन हमले, गोलेबारी और तनावपूर्ण हालात बने हुए थे। जिसके कारण क्षेत्रीय और वैश्विक स्तर पर चिन्ता बनी हुई थी।