राष्ट्रीय एकता शिविर में प्रतिभाग कर वापस लौटी उत्तराखण्ड की टीम

Spread the love


वापस लौटने पर टीम का हुआ जोरदार स्वागत
देहरादून। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी मोहाली (पंजाब) में सात दिवसीय राष्ट्रीय एकता शिविर 2025 आयोजित किया गया। शिविर में सम्पूर्ण देश से राष्ट्रीय सेवा योजना के चुने हुए स्वयं सेवियों ने प्रतिभाग किया।
राष्ट्रीय एकता शिविर की थीम “मेरा भारत, सशक्त भारत, विकसित भारत -2047 रखी गई थी। राष्ट्रीय सेवा योजना के क्षेत्रीय निदेशालय उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश से भी माध्यमिक और उच्च शिक्षा से 20 राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयं सेवियों द्वारा कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया।
राष्ट्रीय स्तर पर राकेश मोहन ध्यानी, अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कालेज कण्व धाटी कोटद्वार द्वारा उत्तराखंड कंटीनजेट लीडर और कार्यक्रम अधिकारी उत्तराखंड के रूप में प्रदेश की टीम का प्रतिनिधित्व किया।
उत्तराखंड टीम द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर यूनेस्को द्वारा विश्व धरोहर घोषित “रम्माण“ मुखौटा शैली लोक नाट्य की प्रस्तुति दी गई। जिसे दिवस की श्रेष्ठ लोक प्रस्तुति घोषित किया गया और इसे अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रस्तुति का सुझाव दिया गया। शिविर में उत्तराखंड के सभी जनपदों से स्वयं सेवियों का चयन किया गया था।
कार्यक्रम में प्रदेश की सांस्कृतिक सामाजिक साहित्यिक और लोक विरासत और परम्पराओं पर कार्यक्रम आयोजित किए गए। उत्तराखंड टीम प्रभारी राकेश मोहन ध्यानी द्वारा उत्तराखंड की “लोक संस्कृति और युवा“ सम्बोधन दिया गया। कार्यक्रम में न्यौली, चांचरी, बाजूबंद,छपैली और उत्तराखंड जनगीतों को भी प्रस्तित दी गयी।
बौद्धिक सत्र पर “ विकसित भारत में युवाओं का योगदान, मीडिया और जनसंचार का राष्ट्रीय विकास में भूमिका, सड़क सुरक्षा, आर्टीफिशियल इंटैलिजैंस, स्वच्छता, जल व वन संरक्षक, तकनीकी और प्रोद्यौगिकी में युवा भारत।, राष्ट्रीय अखंडता, योग, खेल, जैसे प्रकल्पों पर विशेषज्ञों द्वारा सत्र लिए गये। शेयरिंग ऑफ नॉलेज और परस्पर विमर्श के माध्यम से युवाओं को अभिव्यक्ति हेतु आमंत्रित किया गया। रंगोली,पैंटिग, युवा संसद, वाद- विवाद, क्विज, ऐलोकेशन, प्रतियोगिता में उत्तराखंड की टीम ने 04 पदक हासिल किए।
विभिन्न प्रदेशों की सांस्कृतिक यात्रा में टीम द्वारा छौलिया नृत्य, ढौल- दमाऊ वादन, हुड़का,डौंर, लोक वाद्यों का प्रर्दशन किया गया।
टीम के प्रदेश लौटने पर उल्लेखनीय प्रस्तुति हेतु राष्ट्रीय सेवा योजना प्रदेश प्रभारी डा सुनैना रावत, मंडलीय समन्वयक गढ़वाल मंडल पुष्कर सिंह नेगी, जिला समन्वयक, परितोष रावत, बाल भारती सीनियर सेकेंडरी के प्रबंधक गिरिराज सिंह रावत द्वारा शिविर से लौटने पर उत्तराखंड टीम का जोरदार स्वागत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *