जयपाल सिंह को मिली डॉक्टरेट की मानद उपाधि

कोटद्वार। भारतीय दलित साहित्य अकादमी के उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष जयपाल सिंह को फरीदाबाद में डॉक्टरेट की मानद उपाधि से नवाज़ा गया है। यह उपाधि मैजिक एंड आर्ट यूनिवर्सिटी के आधीन संचालित मैजिक बुक ऑफ रिकॉर्ड फरीदाबाद के सौजन्य से प्रदान की गई है। डॉ. एम पी सिंह की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम अतिथियों बिजेंदर सिंह सोरोट, पुरुषोत्तम सैनी, डॉ. एस के रोहिल्ला पूर्व निदेशक मेवाड़ विश्वविद्यालय व मेजिशियन डॉ सी पी यादव के हाथों प्रदान की गई ।
जयपाल सिंह पिछले 22 सालों से भारतीय दलित साहित्य अकादमी के उत्तराखण्ड प्रदेश अध्यक्ष हैं व सेवानिवृत्त उप कोषाधिकारी हैं, यह उपाधि उन्हें जनसरोकारों ,दलितोत्थान एवम समाज सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान लिए प्रदान की गई है। अकादमी के मंडलीय अध्यक्ष डॉ.सुरेन्द्र लाल आर्य, महासचिव डॉ सी एल भारती, जिलाध्यक्ष चमोली डॉ जसवंत लाल, मदनी लाल खनेडा गोपेश्वर, जिलाध्यक्ष पौड़ी संजय कुमार ’फौजी भाई’, जिलाध्यक्ष कोटद्वार प्रमोद कुमार चौधरी आदि ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि, जयपाल सिंह श्रद्धा व सम्मान के उचित पात्र हैं जिनका जीवन समाजोत्थान के लिए समर्पित है।