उत्तराखण्ड एनएसएस स्वयंसेवकों की टीम पहुंची चंडीगढ़

देहरादून। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा चंडीगढ़ विश्वविद्यालय मोहाली (पंजाब) में 05 फरवरी से 11 फरवरी तक आयोजित होने जा रहे राष्ट्रीय एकीकरण शिविर (एन०आई०सी०) में प्रतिभाग करने के लिए उत्तराखण्ड के 20 स्वयंसेवकों की टीम एन.एस.एस. कार्यक्रम अधिकारी राकेश मोहन ध्यानी के नेतृत्व में पंजाब पहुंच गयी है। एन०एस०एस० के गढ़वाल मण्डल कार्यक्रम समन्वयक पुष्कर सिंह नेगी ने टीम उत्तराखण्ड को राष्ट्रीय एकीकरण शिविर में बेहतर प्रदर्शन करने की शुभकामनाएं देते हुए बताया कि उत्तराखण्ड का प्रतिनिधित्व करने वाली टीम में 10 छात्र स्वयंसेवी और 10 छात्रा स्वयंसेवी अटल उत्कृष्ट रा० इ० का० कण्वघाटी के कार्यक्रम अधिकारी राकेश मोहन ध्यानी के नेतृत्व और मार्गदर्शन में विभिन्न कार्यक्रमों में अपनी प्रतिभा दिखाने के साथ ही देवभूमि उत्तराखण्ड की समृद्ध लोक कला और संस्कृति की छटा बिखेरेंगे। शिविर में पब्लिक इण्टर कॉलेज सुरखेत से विश्वजीत सिंह रावत और कु० महक , बाल भारती सीनियर सेकेंड्री स्कूल मोटाढ़ाक से कार्तिक रावत और कु० किरन , रा० इ० का० कण्वघाटी से दिव्यांशु और रितिका जदली, राजकीय महाविद्यालय लोहाघाट से अंशु कुमार और अमन विश्वकर्मा , राजकीय महाविद्यालय उत्तरकाशी से हिमांशु रावत और रोहित राज, डी.बी.एस पीजी कालेज देहरादून से प्रियांशु जोशी और अमित चौधरी, गढ़वाल विश्वविद्यालय श्रीनगर गढ़वाल से लवप्रीत सिंह और रोशन सिंह पुण्डीर, राजकीय महाविद्यालय नागनाथ पोखरी चमोली से लक्ष्मी और दीक्षा , राधे हरि राजकीय महाविधालय काशीपुर से अनुष्का दास और अंजलि तथा डा० शिवानंद नौटियाल राजकीय महाविद्यालय कर्णप्रयाग से अस्मिता रावत और निधि प्रतिभाग कर रहे हैं।