राष्ट्रीय शिविर में शिक्षक राकेश मोहन ध्यानी करेंगे उत्तराखण्ड एनएसएस टीम का नेतृत्व

देहरादून। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के लिए अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित होने वाले राष्ट्रीय एकीकरण शिविर में शिक्षक राकेश मोहन ध्यानी उत्तराखण्ड एनएसएस टीम के दल नायक के रूप में उत्तराखण्ड एनएसएस टीम का नेतृत्व करेंगे। यह जानकारी राज्य एनएसएस अधिकारी डॉ सुनैना रावत ने एक विज्ञिप्ति में दी। उन्होंने बताया कि, उत्तराखण्ड राष्ट्रीय सेवा योजना से 20 स्वयंसेवियों (10 छात्र तथा 10 छात्राएं) एवं एक दल नायक के रूप में एक कार्यक्रम अधिकारी का चयन किया गया है। शिविर का आयोजन 5 से 11 फरवरी तक चण्डीगढ़ विश्वविद्यालय घडुवा एस एस ए नगर मोहाली में किया जायेगा। ज्ञात हो राकेश मोहन ध्यानी वर्तमान में अटल उत्कृष्ट राजकीय इण्टर कॉलेज, कण्वघाटी कोटद्वार, जिला पौड़ी गढ़वाल में कार्यरत हैं। कार्यक्रम अधिकारी राकेश मोहन ध्यानी ने बताया कि, इस राष्ट्रीय शिविर में राज्य की टीम द्वारा उत्तराखण्ड की लोक संस्कृति के विभिन्न आयामों की प्रस्तुति दी जायेगी। विश्व धरोहर रम्माण तथा नन्दाराजजात की नाट्य प्रस्तुति के साथ ही न्यौली, चांचरी, हारूल, बाजूबन्द, छपेली आदि की प्रस्तुति की जायेगी।