जीपीएस एल्युमिनी ने किया श्रीनगर मीट के लिए तैयारी बैठक का आयोजन

Spread the love


देहरादून। जीपीएस एल्युमिनी के पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सद्भावना भवन, यमुना कॉलोनी, देहरादून में सात मार्च 2025 को श्रीनगर गढ़वाल में आयोजित होने वाली जीपीएस एल्युमिनी मीट के सफल संचालन के लिए जीपीएस एल्युमिनी की एक बैठक का ऑनलाइन तथा ऑफलाइन आयोजन किया गया। बैठक में ऑनलाइन तथा ऑफलाइन शामिल सदस्यों ने श्रीनगर गढ़वाल मीट को परिचय बैठक के रूप में आयोजित करने पर सहमति व्यक्त की। बैठक में वक्ताओं ने कहा कि, श्रीनगर में भविष्य में होने वाले वृहत सम्मेलन को व्यापक स्वरूप प्रदान करने से पूर्व इस प्रकार की एक और परिचय बैठक का दिल्ली में भी आयोजन किया जाएगा। दिल्ली परिचय बैठक की तिथि का निर्धारण 7 मार्च को श्रीनगर गढ़वाल में आयोजित होने वाली मीट में किया जायेगा। बैठक में तय किया गया कि, श्रीनगर गढ़वाल मीट के सफल आयोजन के लिए मीट में शामिल होने वाले इच्छुक सदस्य मीट के मुख्य संयोजक राजीव बड़थ्वाल के बैंक खाते(मो0 नं. 96438 97950) में ऑनलाइन मीट के लिए निर्धारित सहयोग राशि ₹ 2, 000 (दो हजार रूपए मात्र) को 28 फरवरी 2025 से पूर्व हस्तांतरित कर देंगे ताकि मुख्य संयोजक उपस्थिति तथा तय कार्यक्रम के अनुसार व्यवस्था उपलब्ध करा सकें। बैठक में यह भी तय किया गया कि, मीट में किसी भी प्रकार से वीआईपी कल्चर नहीं रखा जायेगा तथा पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के हित में छात्र कल्याण के लिए अधिकतम प्रयास किये जायेंगे। बैठक में नियमावली का वाचन भी किया गया तथा नियमावली में आंशिक संशोधन भी किया गया। पहले तय किया गया था कि, आजीवन सदस्यता शुल्क 25,000(पच्चीस हजार रूपये मात्र) होगा परन्तु अब इस प्राविधान को हटा दिया गया है। इसके स्थान पर तय किया गया है कि, जीपीएस एल्युमिनी कल्याण निधि कोष के लिए स्वैच्छिक रूप से कोई भी व्यक्ति कितना भी अंशदान दे सकता है। अंशदान की सीमा का निर्धारण नहीं किया जायेगा। छात्र-छात्राओं की सहायता हेतु कल्याण निधि का उपयोग किया जा सकता है। साथ ही तय किया गया कि, जीपीएस एल्युमिनी के वरिष्ठतम सदस्यों में से भविष्य में एक संरक्षक तथा दो सलाहकार नामित किये जायेंगे। बैठक में जीपीएस एल्युमिनी के अध्यक्ष दिवाकर धस्माणा तथा जीपीएस एल्युमिनी के सदस्य अमित सेमवाल को कर्तव्यनिष्ठा के लिए गणतंत्र दिवस के अवसर पर उत्तराखण्ड राज्यपाल द्वारा सम्मानित किये जाने पर हर्ष व्यक्त किया गया। वक्ताओं ने दोनों के सम्मानित होने पर कहा कि, यह जीपीएस एल्युमिनी के लिए गौरव की बात है। जीपीएस एल्युमिनी की ओर से एल्युमिनी के वरिष्ठतम सदस्य हरीश नौटियाल ने दिवाकर धस्माणा को बधाई देते हुए माल्यार्पण कर मुंह मीठा करवाया। बैठक में अध्यक्ष दिवाकर धस्माणा, हरीश नौटियाल, वी के डंगवाल, कमल किशोर उनियाल, के एस चौहान, त्रिभुवन सिंह नेगी, सुभाष चन्द्र नौटियाल, पृथ्वी सिंह भण्डारी ऑफलाइन तथा राजीव बड़थ्वाल, शैलेन्द्र बसलियाल, सुदर्शन कुमार, धर्मवीर सिंह, चन्दन रजवार, विवेकानन्द बड़थ्वाल, भगवती प्रसाद गोस्वामी, विमल भट्ट, धर्मवीर सिंह ऑनलाइन शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *