एमकेवीएन स्कूल में रही 76वें गणतंत्र दिवस की धूम

कोटद्वार। एमकेवीएन ऐजुकेशनल गु्रप के एमकेवीएन सीनियर सेकेण्डरी स्कूल, एमकेवीएन इण्टरनेशनल स्कूल शिब्बूनगर एवं एमकेवीएन दुर्गापुरी में गणतंत्र दिवस रंगारंग कार्यक्रमों के साथ बड़ी धूमधाम से मनाया गया। सर्वप्रथम स्वतंत्रता सेनानियों को याद करते हुए विद्यालय के प्रबंध निदेशक प्रकाश चन्द्र कोठारी, शिक्षा निदेशिका सिन्धु कोठारी, प्रशासनिक निदेशक विपिन जदली, प्रधानाचार्या आरती कण्डवाल ने संयुक्त-रूप से देश के वीर सपूतों को श्रद्धांजिल देकर राष्ट्र ध्वज फहराया।
विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती आरती कण्डवाल ने बताया कि देश का संविधान 26 जनवरी 1950 को सम्पूर्ण भारतवर्ष में लागू किया गया था। ताकि भारत के लोगों को सामाजिक, आथि्र्ाक और राजनैतिक न्याय, अभिव्यक्ति की आजादी, धर्म की स्वतंत्रता मिल सके। इस दिन को हम भारतवासी, राष्ट्रीय पर्व के रूप में मनाते हैं। विद्यालय की शिक्षिकाओं द्वारा ‘‘सारे जहाँ से अच्छा हिन्दुस्तान हमारा’’ देशभक्ति गीत की प्रस्तुति दी। विद्यालय की शिक्षिका ऋतु शर्मा, सीमा पटवाल एवं उमंग शर्मा ने संविधान के निर्माण एवं उसके महत्व की जानकारी दी। मंच संचालन नितिश कुमार द्वारा किया गया।
विद्यालय के कार्यकारी निदेशक मयंक प्रकाश कोठारी ‘भारतीय’, ने भी देश के लिए मर-मिटने वाले स्वतंत्रता सेनानियों एवं वीर शहीदों को याद करते हुए बताया कि भारत देश में सांस्कृतिक विविधता होने पर भी एकता, अखंडता और संप्रभूता की झलक दिखाई देती है।
इस अवसर पर विद्यालय के संजय जोशी, रेखा नेगी, कविता रावत, पुष्कर कुमार, अशोक जखमोला, पुष्पा केष्टवाल, राजेन्द्र कुमार, अमृता रावत, ज्योति, अनुप्रिया शर्मा, पूनम कुकरेती, नीता घिल्डियाल, मंजू असवाल, ममता नेगी, पुष्पा आर्या, सरिता देवी आदि शिक्षक-शिक्षिकाएं, विद्यालय के समस्त कर्मचारी व छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।